हरदोई। नायब तहसीलदार, टड़ियावां ने सूचित किया है कि ग्राम पंचायत बेहटा चांद स्थित बेलाताली तालाब में पड़ी लगभग 30-35 कुन्तल मछलियों की नीलामी 15 मई 2025 को अपरान्ह 02 बजे तहसील सदर के सभागार में की जायेगी।
उन्होने कहा कि मछली लेने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि पर तहसील सदर पहुंच कर नीलामी बोली में भाग लें तथा अधिक जानकारी के लिए तहसील सदर कार्यालय से संपर्क करें।
रिपोर्ट- सईद अहमद