प्रयागराज: पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की अभूतपूर्व तकनीकी पहल की है। जिसका लाभ गुमशुदा लोगों को मिल रहा है। बिजली विभाग ने सभी विद्युत पोल की GIS टैगिंग करवा रखी है। सबकी बार कोडिंग है। पोल के यूनिक नंबर हैं।
कोई भी गुमशुदा व्यक्ति पोल नंबर बताएगा तो तत्काल प्रभाव से उसकी लोकेशन कंट्रोल रूम को मिल जाएगी और उनके परिजनों से मिलाया जा सकेगा। ऊर्जा विभाग के मंत्री एके शर्मा की पहल पर ये उपलब्धि विभाग को मिली और आज काफी संख्या में खोए लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया जा सका। इस पहल की हर तरफ आज काफी प्रशंसा रही।