Hardoi News: शाहाबाद नगर क्षेत्र मे खुलेआम लंबे समय से चल रहा अवैध मांस का कारोबार जिसमे तथा कथित कलमकार व सिपाही तथा एक कुरैशी बिचौलिया फट्टू भी शामिल है। जो अवैध मांस का कारोबार करने वालों पर पैसा वसूल कर सभी तक पहुंचाता है।
आपको बताते चले कि शाहाबाद में जानवर काटने की परमिशन न होते हुए भी शाहाबाद में बकरा व मुर्गा तो काटा ही जा रहा है उसके अलावा बड़े जानवर जैसे भैंस व पड्डा आदि जानवर भी प्रतिदिन काटे जा रहे हैं। अनीश मोहल्ला खेड़ा, फट्टू मोहल्ला नेकोजई, भूरे मोहल्ला मौलागंज, मुन्ना मोहल्ला माहीबाग़ व अन्य लगभग 20 लोग और शामिल है, जो योगी जी के सख्त कानून के बाद भी धडल्ले से बेजुबान जानवरों को काटकर बेच रहे हैं।
वहीं जिले के आला अधिकारियों पर किसी प्रकार का कोई भी असर नजर नहीं दिखाई पड़ रहा है। आखिर किसके संरक्षण में चल रहा मांस का कारोबार। पुलिस प्रशासन की मौन सहमति से जनमानस ट्रस्ट और कारोबारी संचालक कर्ता मस्त हैं ?
रिपोर्ट – आलोक तिवारी