पाली/हरदोई: शनिवार की सुबह में थाना क्षेत्र के ग्राम बहाउद्दीनपुर गांव के पास एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे, तभी उनकी नजर नवजात पर पड़ी। जानकारी होने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पाली पुलिस सहित एंबुलेंस को दी। ग्रामीणों ने नवजात को एंबुलेंस से हरदोई जिला अस्पताल भेजा है।
पाली थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव निवासी परमानंद और नन्हें शनिवार सुबह को गांव के पश्चिम शौच के लिए जा रहे थे, तभी झाड़ियां में एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। पास जाकर देखा तो एक नवजात कपड़े से लिपटा हुआ पड़ा था। नवजात के शरीर में चींटी व अन्य कीड़े चिपके हुए थे, जिनको उन्होंने नवजात के शरीर से हटाया। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
गांव निवासी हरिवंश अवस्थी ने सूचना पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी को दी तथा एंबुलेंस को भी फोन किया, कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयी। सवायजपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ पराग सक्सेना ने बताया कि नवजात को लेकर उनके अस्पताल में ठीक-ठाक व्यवस्थाएं नहीं हैं, जिसके चलते नवजात को सीधे जिला अस्पताल एंबुलेंस से भेजा गया।
ग्रामीण परमानंद और नन्हें ने बताया कि नवजात लड़का है और स्वस्थ है, किसके द्वारा झाड़ियां में फेंका गया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव