नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) समेत 5 लोगों को पर असम पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस बात की जानकारी असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी है। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर भद्दी टिप्पणी की थी। जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। असम पुलिस ने सबसे पहले मामला दर्ज किया है।
अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप
जानकारी के अनुसार पांचों लोगों पर अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में 31 वर्षीय पॉडकास्टर के अलावा, शो में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और समय रैना का नाम भी शामिल है। यूट्यूबर के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। असम पुलिस ने सबसे पहले इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी
रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। रणवीर ने हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज गाट लैटेंट में एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसको लेकर विवाद भड़क गया। इंटरनेट मीडिया यूजर्स से लेकर राजनेताओं तक ने इसकी आलोचना की।
मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज
कई लोगों ने उनके पॉडकास्ट पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। भाजपा पदाधिकारी नीलोत्पल मृणाल पांडेय ने रियलिटी कामेडी शो के निर्माताओं, जजों और प्रतिभागियों के खिलाफ अपमानजनक भाषा और अश्लील सामग्री के इस्तेमाल को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेदाम ने कहा कि शिकायत पर जांच चल रही है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने की कार्रवाई की मांग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब को इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर आधारित अश्लील सामग्री को हटाने और तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। रणवीर इलाहाबादिया के एक्स पर छह लाख से अधिक फालोअर, इंस्टाग्राम पर 45 लाख से अधिक फालोअर और यूट्यूब चैनल पर 1.05 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी से मिल चुका राष्ट्रीय क्रिएटर्स पुरस्कार

इलाहाबादिया उन ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं जिन्हें पिछले साल नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रीय क्रिएटर्स पुरस्कार मिला था। पिछले दिनों उन्होंने डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन के साथ मिलकर कई कैबिनेट मंत्रियों का साक्षात्कार लिया था।
क्या बोले सीएम देंवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यद्यपि उन्होंने क्लिप नहीं देखी है, फिर भी वह लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं के बारे में आगाह करते हैं। हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। लेकिन, हमारी स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है, जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं। हमारे समाज में कुछ नियम बनाए गए हैं। अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस की निंदा
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह रचनात्मकता नहीं है। यह विकृति है। और हम विकृत व्यवहार को सामान्य नहीं मान सकते। इस खराब टिप्पणी को जिस तरह जोरदार तालियां मिलीं, उससे हम सभी को चिंतित होना चाहिए।
शिवसेना नेता बोले, “शिवाजी महाराज के राज्य में ऐसी भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य”
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्य में ऐसी भाषा का इस्तेमाल अस्वीकार्य है। हम उन्हें चेतावनी देते हैं। हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।
रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी
इलाहाबादिया ने सोमवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि मजाकिया भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि कामेडी मेरी खासियत नहीं है। बस माफी मांगने आया हूं। आपमें से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि जाहिर है, मैं अपने मंच का इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ मैं उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं यहां केवल माफी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय क्षमता में चूक हुई। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।
8 फरवरी का रिलीज हुआ था एपिसोड
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है।
एडवोकेट आशीष बोले- महिलाओं पर कमेंट कर पैसा कमाना क्राइम
केस दर्ज कराने वाले एडवोकेट आशीष ने कहा- शो के वीडियो में महिलाओं को लेकर गलत बातें की गई हैं। इन भद्दे कमेंट के बाद वहां मौजूद लोग भी हंसते दिखे, जिससे यह साफ होता है कि उनकी मंशा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक नहीं थी। इन वीडियो का मकसद सिर्फ पॉपुलैरिटी पाना था। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर, ये लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं। यह सीधा-सीधा अपराध है। समाज या किसी भी वर्ग के खिलाफ गलत बयानबाजी करना भी कानूनी तौर पर गलत है। खासकर जब यह कंटेंट छोटे बच्चों तक भी पहुंच सकता है। हमारा काम शिकायत दर्ज कराना था, अब एक्शन लेना पुलिस और प्रशासन का काम है, देखते हैं वे अपनी जिम्मेदारी कितनी निभाते हैं।

गौरव तनेजा ने भी जाहिर किया गुस्सा
यूट्यूब पर फ्लाइंग बीस्ट के नाम से फेमस यूट्यूबर गौरव तनेजा का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने X पर पोस्ट किया कि लगता है समय रैना पूरे यूट्यूब इंडिया को ही बैन करवाकर मानेगा। गौरव तनेजा के अलावा और भी कई यूजर्स ने रणवीर के इस कमेंट पर गुस्सा जाहिर किया है।
