Delhi car blast case: सूत्रों के मुताबिक !
नई दिल्ली: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट में एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के पास आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ। इसकी पुष्टि खुद गृह मंत्री अमित शाह ने भी की। वहीं यह भी पता चला है कि इस कार पर हरियाणा की नंबर प्लेट लगी हुई थी। कार का नंबर HR 26 7624 था। सूत्रों के मुताबिक यह I-20 कार सलमान नाम के शख्स की थी।
दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर मोहम्मद सलमान को डिटेन कर पूछताछ की गई। पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया की उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के रहने वाले ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी । सलमान ने कार बेचने के सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिए हैं । जांच में सामने आया है की देवेंद्र ने कार को हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी। फिर जांच में इस कार का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है। पता चला कि इस गाड़ी की कई बार खरीद बिक्री हुई। इस कड़ी में यह गाड़ी पुलवामा के तारिक को बेची गई थी।
सूत्रों के मुताबिक आई-20 कार में कुछ लोग सवार थे। कार में पीछे की तरफ ब्लास्ट हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढा नहीं हुआ। न किसी घायल के शरीर में कीलें या तार चुभे हैं। जो लोग ब्लास्ट में घायल हुए हैं या जिनकी मौत हुई है उनके चेहरे शरीर काला नहीं हुए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जिस आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ उसके टूटे पुर्जों से सुराग तलाशने में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक इस ब्लास्ट में एक अलग पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है। अब तक जो आतंकी हमले होते है। उसमें इस तरह के पैटर्न का इस्तेमाल नहीं हुआ है। जिस जगह ब्लास्ट होते हैं वहां उस स्पॉट के आसपास गड्ढे भी हो जाते हैं। लेकिन इस ब्लास्ट में ऐसा नहीं हुआ।
अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का जायजा लिया। वे एलएनजेपी अस्पताल भी गए और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा,आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारण 3-4 वाहन क्षतिग्रस्त हुए, लोग घायल भी हुए और कुछ की मौत भी हो गई।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ घायलों का इलाज यहां चल रहा है। हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। विस्फोट की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, NIA टीम, SPG टीम और FSL टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और तेज़ी से सभी पहलुओं की जांच कर रही है। मुझे उम्मीद है कि हमारी एजेंसियां जल्द ही विस्फोट के कारणों का पता लगा लेंगी और FSL की सबसे वरिष्ठ टीम भी पहुंच गई है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, विस्फोट की खबर मिलते ही मुझे प्रधानमंत्री का फोन आया। प्रारंभिक जानकारी लेने के बाद, मैंने प्रधानमंत्री को भी जानकारी दी। मैं यहां से घटनास्थल का दौरा करने के लिए जा रहा हूं। और कल सुबह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ बैठक कर विस्तृत जानकारी ली जाएगी
