PM Modi Returns India: पीएम नरेन्द्र मोदी रूस और ऑस्ट्रिया तीन दिवसीय दौरे पर थे। अपना दौरा ख़त्म करने के बाद प्रधानमंत्री भारत लौट आये। प्रधानमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे में पहले रूस पहुंचे। रूस में उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी को मंगलवार को पुतिन ने आधिकारिक रूप से ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू एपोसल’ पुरस्कार से सम्मानित किया। मोदी को दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में उनके योगदान के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है।
इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया गए। ऑस्ट्रिया में अपने दौरे को ख़त्म कर बुधवार रात वहां से रवाना हुए और सुबह- सुबह दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑस्ट्रिया की सफल यात्रा पूरी करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए। ”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his two-nation visit to Russia and Austria pic.twitter.com/DQgnniodrN
— ANI (@ANI) July 11, 2024