Anant-Radhika Wedding: आज मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट से शादी, लालू यादव अपने परिवार के साथ विवाह में शामिल होने के लिए रवाना

100 News Desk
2 Min Read

Anant-Radhika Wedding: मुंबई में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी होने जा रही है। शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में रखा गया है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी समेत परिवार के साथ पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए।

दरअसल इस शादी को खास बनाने के लिए देश-विदेश से कई दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई राजनेता और नामी बिजनेसमैन भी शामिल हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शामिल होने के लिए देश विदेश से कुछ मेहमान गुरुवार शाम ही मुंबई पहुंच गए। वहीं कुछ मेहमान शादी में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं। अनंत अंबानी और राधिका की शादी शाम को हैं। दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए रात करीब 9 बजे के सात फेरे लेंगे।

यह भी पढ़े: दिल्ली में 13 वर्षों के अंतराल के बाद प्रदूषण नियंत्रण (PUC) प्रमाणपत्रों के शुल्क में की गई वृद्धि

देखें वीडियो:

#WATCH | Former Bihar CM and RJD president Lalu Prasad Yadav along with his family leaves for Mumbai from Patna airport to attend the wedding of Anant Ambani-Radhika Merchant. pic.twitter.com/iRCFPsykHa

— ANI (@ANI) July 12, 2024

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version