मैनपुरी: मैनपुरी में दबंगों ने एक रिटायर्ड शिक्षक और उसके परिजनों के ऊपर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें रिटायर्ड शिक्षक की मौत हो गई। उनको बचाने आए परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
रिटायर्ड शिक्षक बृज बिहारी (65) का उनके मोहल्ले के निवासी बंटी पटाखे वाले के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली वाद विवाद के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। परिजनों ने बताया कि आरोपी उनके घर पर चढ़ आए और रिटायर्ड शिक्षक के साथ लाठी डंडों के ताबड़तोड़ प्रहार कर उन्हें मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया। आरोपियों द्वारा की जा रही मारपीट का विरोध करने और बचाने आयी शिक्षक की पत्नी यशोदा और उनके नाती अनंत को लाठी डंडों से खूब पीटा।
नाती अनंत ने बताया कि उनके बाबा दादी और उसको बंटी पटाखे वाले ने पीटा है। फिलहाल पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।