शेयर बाजार में भारी गिरावट निवशकों का नुकसान

100 News Desk
100 News Desk Business 1 Min Read
1 Min Read

सोमवार की रैली के बाद 13 मई यानी मंगलवार को शेयर बाजार में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए. जहां सोमवार को सेंसेक्स 2,975 अंक यानी 3.74% चढ़कर 82,429.90 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82% चढ़कर 24,924.70 पर बंद हुआ था. वहीं इसके उल्ट आज सेंसेक्स 1281 अंक यानी 1.55% प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 333 अंक यानी 1.34% की गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूब गए. भारत के स्टॉक मार्केट में इस गिरावट के पीछे 4 प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version