लखनऊ: बैठक में सीएम ने विशेष रूप से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स पर सतत निगरानी रखी जाए और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। किसी भी घटना या शिकायत पर प्रशासन और पुलिस का त्वरित रिस्पॉन्स जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि जनता से सीधा संवाद कायम रखा जाए। बॉर्डर इलाकों में सतर्कता बढ़ाई जाए और अपराधियों, गौ-तस्करों पर पैनी नजर रखी जाए।
सीएम ने कहा, कानून व्यवस्था पर जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनज़र अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही उन्होंने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि जीएसटी विभाग की मासिक समीक्षा अनिवार्य रूप से की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दीपावली और देव दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान पुलिस बल हर जगह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या अप्रिय स्थिति से पहले ही निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से अलर्ट रहे। सीएम ने जनपद में जारी विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर परियोजना तय समय सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने, और जनता से फीडबैक लेने और किसी भी शिकायत को डिफॉल्टर सूची में न आने देने की सख्त हिदायत दी।