हरदोई : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को जनपद के सभी बूथों पर चल रहे कार्य की प्रगति जानने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने स्वामी विवेकानंद सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 40 बीएलओ से सीधे संवाद किया। उन्होंने सभी बीएलओ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य चुनौतीपूर्ण अवश्य है, लेकिन असंभव नहीं।
डीएम ने निर्देश दिया कि आयोग द्वारा तय समयसीमा में कार्य को हर हाल में पूर्ण किया जाए। इसके लिए बीएलओ धैर्य, साहस और पूरे मनोयोग के साथ शत-प्रतिशत गणना कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आज बूथों पर आने वाले सभी मतदाताओं को मतदाता सूची के अनुसार संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा जिन मतदाताओं ने अब तक गणना प्रपत्र नहीं जमा किए हैं, उनके प्रपत्र भरवाकर जमा कराने का प्रयास किया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम तथा निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।