कानपुर: सजेती के गुजेला गांव के पास बारात से लौट रही कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। राजगीरों की सूचना पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : Raebareli News: खाद्यान्न घोटाले में राशन डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज, दुकान सस्पेंड
हादसे में कानपुर के चकेरी निवासी 29 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र जगदीश राठौर, 30 वर्षीय सुनील कुशवाहा निवासी गीतानगर कानपुर, 30 वर्षीय देवेंद्र अवस्थी निवासी बिंदकी, 29 वर्षीय नितेश तिवारी निवासी बिंदकी, 22 वर्षीय पुष्पेंद्र सिंह निवासी चिरला थाना साढ़ और रवि सिंह निवासी महाराजपुर घायल हो गए। पांचों अपने दोस्त के शादी समारोह में शामिल होने हमीरपुर गए थे। साजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।