PM Kisan 17th Installment Status: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर है, उन्होंने शाम 5 बजे 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को PM Kisan Samman निधि योजना की 17वीं क़िस्त का हस्तांतरण कर दिया है। साथ ही पीएम ने कृषि सखी (Krishi Sakhi) सर्टिफिकेशन के तहत 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के अंतर्गत सरकार किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2000 रुपये की तीन किस्तों में वार्षिक 6000 रुपये की सहायता दी जाती है।
पीएम ने वाराणसी से की 17वीं क़िस्त जारी
अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 16 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और 18 जून 2024 को पीएम मोदी द्वारा 17वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। यदि आप इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं, तो आपको किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी साथ ही अन्य सभी जानकारी आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि वाले लिकं पर क्लिक करके देख सकते है।
पीएम किसान का बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें:
यदि आप पहले से ही इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको पीएम किसान बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करना चाहिए। यहां बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के स्टेप बताये गए है, जिसे आप देख सकते है।
1. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN पर जाएँ।
2. फिर होमपेज पर बने “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं।
3. बेनिफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) लिंक पर क्लिक करें.
4. यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें ।
5. यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं.
पैसा नहीं आया तो क्या करें
ऊपर दिए गए स्टेप के माध्यम से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है, यदि आपके खाते में पैसा नहीं आया तो आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको इस योजना के तहत वित्तीय सहायता मिल रही है या नहीं। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आप अपने स्थानीय कृषि अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।