झांसी. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 29वें दीक्षांत समारोह की तैयारी कर रहा है। दीक्षांत समारोह सुबह 23 अक्टूबर को आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के अफ़सरों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विश्विद्यालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी व्यवस्थाओं को फाइनल किया। समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि होंगे।
द एरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ़ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्रों को पदक और रिसर्च स्कॉलर को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी। समारोह में आधुनिकता और कला का संगम भी दिखाई देगा। एक तरफ कलात्मक बुंदेली दीर्घा लगाई जाएगी तो दुसरी तरफ विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे रोबोटिक कार्य देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यहां मोटे अनाज और स्टार्टअप के भी स्टॉल लगाए जाएंगे। एक स्टॉल आंगनवाड़ी पर आधारित होगा।