संडीला में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के ड्राइवर द्वारा वसूली

100 News Desk
100 News Desk Hardoi 7 Min Read
7 Min Read

संडीला/हरदोई:- संडीला मे सुरेश उर्फ राम सिंह खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग का रिटायर्ड कर्मचारी है। इसी तहसील का रहने वाला है। वर्तमान में लखनऊ दुबग्गा पर रहता है। दुबग्गा से प्रतिदिन संडीला आता है। और अपने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ वसूली करवाता है। संडीला क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा कनौजिया कानपुर से अपने निजी वाहन से आती है।

आज तक इन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग में लगी बोलोरो गाड़ी का इस्तेमाल नहीं किया है। यह अपने निजी वाहन से आकर क्षेत्र में काम करके वापस चली जाती है। कब आती है, कब जाती हैं, नहीं पता विभाग को। सुधा कनौजिया पर मेहरबान सहायक आयुक्त (सेकंड) कुमार गुंजन ने इन्हें संडीला के साथ-साथ जोन- 1 और जोन- 2 का चार्ज दे रखा था । सूत्रों का कहना है, कि सुधा कनौजिया हरदोई मुख्यालय पर नहीं रुकती हैं। क्षेत्र में वसूली करके वापस कानपुर चली जाती है।

जोन- वन और जोन- 2 में अमित कुमार आजाद के साथ वसूली करती है। संडीला मे सुरेश उर्फ राम सिंह के साथ पूरी संडीला तहसील के किराना स्टोर, मिष्ठान भंडारों, खोया व्यापारियों एवं दूधियों से पंजीकरण के लिए 2000 हजार, लाइसेंस के 5000 से 10,000 हजार रुपए, नमूना न भरने के लिए 10,000 से 20, 25 हजार तक वसूली की है। पैसा ना देने वालों को सुरेश उर्फ राम सिंह धमकता है, कि तुम्हारा नमूना भरवा देंगे, फिर लाखों रुपए जुर्माना होगा और जेल भी जाना होगा।

भयभीत व्यापारी या तो पैसा दे, या अपना व्यापार बंद कर दे। इन दोनों में से व्यापारी को एक ऑप्शन चुनना होता है। व्यापार बंद करने से परिवार मे भुखमरी की स्थिति पैदा हो, इससे बेहतर है कि व्यापारी मजबूर होकर इन दलालों को पैसा देना ही विकल्प समझता है। इस बात को अनेकों व्यापारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कही है। लेकिन अब तो सुरेश उर्फ राम सिंह हर त्यौहार पर वसूली करने के लिए खड़े रहते हैं। इनके साथ में संजय उर्फ शंभू जो की मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी का ड्राइवर है।

वह भी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त सेकंड के नाम से वसूली करता है। इतना ही नहीं संडीला क्षेत्र मे चिलिंग प्लांट lऔर दूध फैक्ट्री को दूध पहुंचाने के लिए लगभग 100 पिकअप डाला, छोटा हाथी, छोटा टैंकर, आदि से दूध सप्लाई किया जाता है। इन गाड़ी वालों से भी सुरेश उर्फ राम सिंह ने 10 से 15 हजार रुपए की वसूली की है। सुरेश उर्फ राम सिंह का मोबाइल नंबर 7267 84 2232 है । संजय और शंभू ड्राइवर का मोबाइल नंबर 630 65 93 923 है। व्यापारियों द्वारा इन दोनों दलालों के नंबर बताए गए। व्यापारियों ने बताया कि पंजीकरण व लाइसेंस की बात करने पर वह पूरी बात करेगे, जिससे साक्ष्य भी मिल जाएंगे।

इतना ही नहीं, संडीला कोतवाली क्षेत्र में बेंहदर मार्ग पर 17 फरवरी 2011 को मुख्य खाद्य निरीक्षक सतीश कुमार शुक्ला ने एक दूध संग्रह केंद्र पर छापा मारकर दूध का टैंकर पकड़ा था। छापे के दौरान लिए गए दूध के नमूने को जांच, के लिए प्रयोगशाला भेजें गए थे। जिसमें मिलावट का खुलासा हुआ था।

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ की सहायक आयुक्त शशि पांडे द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2018 को औद्योगिक क्षेत्र संडीला मे (दुर्गा इंटरप्राइजेज) अभिषेक दूध् डेयरी पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली दूध बनाने का सामान यूरिया 3 बोरी, दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाला माल्ट डेक्सट्रिन पाउडर, हाइड्रोजन पाराहाक्साइड 2 बोरी, स्किन मिलड व 20 किलोग्राम कास्टिक, ग्लूकोज़ आदि बरामद हुआ था।

इतना ही नहीं फैक्ट्री मालिक नवीन मिश्रा के ड्राइवर ज्ञानेंद्र के घर से 500 बोरी स्किमड मिल्क पाउडर बरामद हुआ था। कई दिन तक चले छापामारी में सुमेर खेड़ा गोदाम मैं छापा मारकर 1442 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर बरामद किया गया था। फैक्ट्री से 1 किलोमीटर दूर सराय मारूफपुर में एस डी एम ने एक मकान पर छापा मारा दो दुकानों से 581 बोरी मिल्क पाउडर, 70 बोरी डेरी बेस्ट पाउडर व रिफाइंड भरे 14 कैन (40 लीटर वाले) 560 लीटर रिफाइंड आयल बरामद हुआ।

रिपोर्ट में नमूना फेल आया था। फैक्ट्री पर 6 माह पूर्व भी छापामारी की गई थी उस समय भी नकली दूध बनाने का सामान बरामद हुआ था। ‌संडीला दूध फैक्ट्री से बरामद लगभग 2500 नकली दूध बनाने की बोरी व रिफाइंड अन्य सामग्री कहां डिस्ट्रॉय कराई गई है ?

यह भी पढ़ें : Hardoi News: हरदोई का खाद्य सुरक्षा विभाग व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर डाल रहा है डाका

हरदोई के सण्डीला औधोगिक क्षेत्र में एक बार फिर मिलावटी दूध बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है। यहां भारतीय किसान यूनियन अवध गुट के जिलाध्यक्ष की सूचना पर खाद्य विभाग ने एक फैक्ट्री में मिलावटी दूध का कारोबार पकड़ा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने मिलावटी दूध बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है। वहीं 17 हजार लीटर मिलावटी दूध मौके पर नष्ट कराया है। फैक्ट्री का दूध राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में दूध सप्लाई होता है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया ।

पुलिस की सूचना पर खाद्य विभाग को संडीला के आसू तिराहे के पास मजहर अली परिसर मे खाद्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने परिसर में छापा मारा। परिसर में दो टैंकर में भरा 6 हजार लीटर दूध पकड़ा गया। परिसर में बने हॉल में योगेंद्र सिंह भदौरिया व ओमप्रकाश मिलावटी दूध बनाते मिले, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया कि हॉल में 430 लीटर दूध में मिलाने के लिए केमिकल का घोल तैयार मिला।

50 किलोग्राम ट्राई सोडियम साइट्रेट, 24 किलोग्राम मालटोडेस्ट्रीन पाउडर व 30 किलोग्राम परआक्साइड बरामद हुआ। एक दशक से संडीला क्षेत्र में नकली दूध बनाने का जो सामान अब तक पकड़ा गया है। उसकी जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग हरदोई के पास उपलब्ध है, अगर नहीं है। तो यह एक बड़े स्तर का भ्रष्टाचार है। देखना है जिला प्रशासन इसको संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई करता है।

Share This Article
Follow:
NewsDesk is our dedicated team of multimedia journalists at 100 News UP, delivering round-the-clock coverage of breaking news and events uttar pradesh. As your trusted news source, NewsDesk provides verified updates on politics, business, current affairs, and more.
Leave a Comment

Leave a Reply

Exit mobile version