हरदोई: बुधवार को रूपापुर चीनी मिल के यूनिट हेड संजीव तोमर की अध्यक्षता में पत्रकार परिचय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हें नववर्ष का अग्रिम गिफ़्ट देकर सम्मानित किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जिले की अग्रणी रूपापुर डीसीएम श्रीराम शुगर मिल्स की उपलब्धियों को साझा किया।
मेरठ जिले के मूल निवासी रूपापुर चीनी मिल के यूनिट हेड संजीव तोमर ने प्रेस वार्ता में जिले की अन्य चीनी मिलों में 16 वर्षों से अनेक अहम पदों पर कार्य करने के अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि रूपापुर चीनी मिल ने चालू सत्र में अब तक 30 लाख 67 हजार कुन्तल गन्ना पिराई की है। जो गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक है। 16 दिसम्बर 2024 तक चीनी मिल प्रबंधन की ओर से गन्ना किसानों को रुपये 86 करोड़ 23 लाख का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गन्ना किसानों को गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर हर हाल में कर दिया जाता है। गन्ना बुवाई के लिए मिल की ओर से 1लाख 50 हजार रुपये कीमत की 50 मशीनों का प्रबंध किया जा चुका है जिन पर गन्ना किसानों को रुपये 35 हजार सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। और उन्होंने बताया कि अन्ना पशुओं से फसल को बचाने के लिए झटका मशीन दी जा रही है जिस पर दो हजार रुपये की छूट दी जायेगी साथ ही अधिक उपज वाली गन्ना प्रजाति की बुवाई के लिए क्षेत्रीय किसानों को जागरूक किया जा रहा है।
मृदा परीक्षण के लिए एक लैब बनाई गई है, इसमें आधा दर्जन से अधिक वैज्ञानिक परीक्षण करते हैं। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने एवं उनकी उपज को बढ़ाने के सुझाव भी मांगे हैं और कहा की मिल प्रबंधन की ओर से किसानों की समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर लीगल हेड यू0एन0 सिंह,ललित सैनी,अनुराग आदि के अतिरिक्त काफी संख्या में क्षेत्रीय पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव