हरदोई। बीएसए ने मनमानी और वसूली करने के मामले में शामिल बीईओ बेंहदर के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। बीईओ की कारस्तानी का खुलासा करने वाले बेंहदर के प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष के शिकायत पर बीएसए वीपी सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होने मामले की जांच कराई, जिसमें बीईओ बेहंदर रतनलाल की मनमानी व वसूली के पुख्ता सबूत मिले है।
बीएसए वीपी सिंह ने आरोप पत्र जारी करते हुए 7 दिनों के अंदर उनसे जवाब तलब किया है, साथ ही सही जवाब न देने पर कड़ी कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की बात कही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के बेहंदर ब्लाक अध्यक्ष नवीन चंद्र मोहन ने बीआरसी पर अवैध वसूली समेत तमाम आरोपों सहित बीईओ रतनलाल की कार्यशाली को लेकर बीएसए से शिकायत की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की बिंदवार जांच कराई, साथ ही डायट प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने भी बेंहदर ब्लाक के करीब एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते हुए जांच की, साथ ही मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक ने भी कुछ बिंदुओं पर गहराई से जांच की, तो पता चला उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक उमेश कुमार को जिले के आखिरी गांव मांडर के प्राथमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया जो विद्यालय न जाकर खाना पूर्ति ही करते रहे।
हैरत की बात तो यह है कि मध्यान्ह भोजन योजना में बच्चों की अधिक संख्या दिखाकर उनका निवाला छीना जा रहा है। ऐसे ही तमाम आरोपों की लंबी फेहरिस्त तैयार बीएसए ने बीईओ को आरोप पत्र थमा दिया है। मामले में बीएसए श्री सिंह ने बताया आरोप पत्र जारी किया गया है सही जवाब न मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी।