हरदोई: प्रभारी प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय, इटारा पिहानी रमेश सिंह ने बताया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय हरदोई में कक्षा 08 में प्रवेश हेतु ज०न०वि० चयन परीक्षा दिनांक 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को होनी है।
परीक्षा में बैठने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे हमारी वेबसाइट पर दिये गये लिंक से अपने प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें, ताकि सर्वर की किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।
ज्ञात हो कि यह प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातः 11: 00 बजे से प्रारम्भ होगी। सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्रों प्रातः 10:00 बजे तक अवश्य उपस्थित हो जाएँ।