Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम में अन्जुमन आजाए हुसैन हैदरिया की जानिब से रवीउल अव्वल में प्रोग्राम होता चला आ रहा है। वो इस मर्तबा 6 और 7 रवीउल अव्वल यानी 21 और 22 सितंबर को होगा। 6 और 7 रवीउल अव्वल को होने वाली शब्बेदरी और 72 ताबूत जुलूस में दूरदराज से सफर तय कर आ रहे उलमा-ए- कराम मजलिस को खिताब करेंगे। जैसा कि बताया गया, मजलिस को खिताब करेंगे मौलाना कल्बे रुशेद साहब दिल्ली, मौलाना कमर सुलतान साहब, मौलाना मौहम्मद हुसैन हुसैनी साहब, मौलाना कंबर हुसैन साहब, जिसमें पेशखवानी अली जनाब आमिर फैजाबादी साहब और दानिश लखीमपुरी सहाब वाही निजामत फैज कानपुरी साहब जिसमें मखसूस अंजुमने नोहखवानी करेंगी।
अंजुमन हैदरीय अब्दुल्लापुर अकबरपुर अंजुमन अब्बासिया माफी हरदोई अंजुमन रोनाके अजा पिहानी हरदोई अजाए हुसैनी सेथल बरेली नोहखानी व मातम को अंजाम देंगी। इसका आयोजन बिलग्राम के बारगाहे हुसैनी बड़ा इमाम बाड़े में अनवरत सालों से परम्परागत तरीके से मनाए जाने वाले जुलूस अजा को कामयाब बनाने के लिए अंजुमन बज्मे अजाए हुसैन हैदरिया रजिस्टर्ड के सदस्यों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है।
प्रोग्राम को लाइव भी दिखाया जायेगा। इसमें न सिर्फ स्थानीय और बाहरी अंजुमनों की तरफ से नोहखानी और सीनाजनी की जाएगी, बल्कि उलमा-ए-करम कर्बला के शहीदों पर प्रकाश डालेंगे। इसी क्रम में बड़ा इमामबाड़ा में अंजुमन बज्मे आजाए हुसैन हैदरिया की तरफ से बताया गया कि पहले शाम को ऊंचीमाड़ी से ताजिया उठकर मेहंदी हैदर आयेगा उसके बाद प्रोग्राम का आगाज होगा।
यह भी पढ़ें: खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन से मिल रहा परिवार नियोजन साधनों को बढ़ावाः- सीएमएस