पाली/हरदोई: गंगा नदी से हो रहे कटान का बुधवार को एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि ने तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्राम अरवल का मजरा अदनिया,ग्राम चन्द्रमपुर, ग्राम छोजपुर सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याओं के बावत जानकारी ली और कटान व बाढ़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया।
एसडीएम ने ग्रामीणों से बाढ़ के दौरान होने वाली दुशवारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि बाढ़ के दौरान जलभराव होने से उनकी सैकड़ों बीघा जमीन में बोई फसलें नष्ट हो गई है। साथ ही काफी लोगों की कृषि योग्य भूमि भी कटकर गंगा नदी में समा गई है।
अदनिया सहित कई गांवों में गंगा नदी के कटान से हुई क्षति का निरीक्षण करते हुए एसडीएम संजय कुमार अग्रहरि ने बाढ़ प्रभावित लोगों से सम्पर्क कर प्रावधान के अंतर्गत उन्हें मुआवजे की व्यवस्था कराने के साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक राजेश कुमार शुक्ला, लेखपाल मंजेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव