हरदोई:- जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि 14 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 03 बजे माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं कौशल विकास की समीक्षा बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्टेªट में आहूत की गयी है।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त बैठक में निर्धारित समय पर स्वयं आवश्यक सूचनाओं सहित प्रतिभाग करंे तथा विभाग से संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने हेतु सूचित करें।