Hardoi News: कोथावां ब्लॉक के हत्याहरण क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर काफी समय से अवैध क्लीनिक का संचालन हो रहा था। इसकी शिकायत प्रशासन व शासन से की गई । जिस पर औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष द्वारा छापेमारी की गई। दो मेडिकल स्टोरों पर अवैध रूप से बिक रही जानलेवा कई दवाओं के सैंपल लिए गए और दवाओं को सीज किया गया।
दवाओं की खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड नहीं दिखा पाए संचालक औषधि निरीक्षक ने दोनों मेडिकल स्टोर के संचालकों से दवाओं की खरीद बिक्री का रिकॉर्ड मांगा गया तो संचालकों ने इसका कोई उचित जवाब नहीं दिया। इसके बाद दोनों मेडिकल स्टोरों के दवाओं की बिक्री पर फिलहाल रोक लगा दी गई।
औषधि निरीक्षक द्वारा दोनों मेडिकल स्टरों को सीज क्यों नहीं किया गया यह अपने आप में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है। आपको बताते चलें कि हरदोई जनपद में औषधि निरीक्षक स्वागतिका घोष जब से आई है। इनकी अवैध कमाई के कारण अवैध मेडिकल स्टोरों की बाढ़ सी आ गई है।और मेडिकल स्टोर संचालक अवैध क्लीनिक का संचालन कर गांव के ग्रामीणों का इलाज भी कर रहे हैं।