पाली-(हरदोई): शनिवार को पाली थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील सवायजपुर के उपजिलाधिकारी मयंक कुण्डू ने की, जबकि संयोजन थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने किया। थाना समाधान दिवस में कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं।
मौके पर किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।सभी शिकायती पत्रों को संबंधित हल्का लेखपालों को सौंप दिया गया। शिकायतों के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर एसडीएम ने उक्त सभी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी मयंक कुण्डू ने संबंधित राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और ससमय हो और मौके पर जाकर किया जाए।
उन्होंने कहा कि इससे एक ही शिकायत बार-बार नहीं आएगी और राजस्व तथा पुलिस का समय बचेगा। उन्होंने एक ही बार में गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि आवास से संबंधित किसी की भी समस्या हो अर्थात पात्र व्यक्ति को आवास मिलने में कठिनाई आ रही हो या पात्र व्यक्ति को आवासीय योजना से वंचित किया जा रहा हो तो इसकी सूचना मुझे तत्काल दी जाए जिससे पात्र व्यक्ति को सरकार की आवासीय योजना से लाभान्वित कर न्याय दिलाया जा सके।
उन्होंने नगर में फैले अतिक्रमण हटाने को लेकर संबंधित नगर पंचायत कर्मियों से कहा कि सर्वप्रथम अतिक्रमण कारियों को निर्धारित समय में अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा जाए। अन्यथा की स्थिति में राजस्व, नगर पंचायत एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कार्यक्रम में राजस्व विभाग से कानूनगो विजय मौर्या, लेखपाल अभिषेक द्विवेदी, गौरव यादव,फुरखान, नीरज अग्निहोत्री, विनोद दीक्षित, प्रमोद,मंजू राठौर, चकबंदी लेखपाल अंकित,आनन्द के अतिरिक्त उपनिरीक्षक अनिल कुमार दुबे,उपनिरीक्षक उमेश तिवारी, हेड मुंशी/दीवान योगेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव