हरदोई: रविवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सदरपुर के पास ओवरटेक करने के दौरान पीएनजी गैस सिलेंडर ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गैस सिलेंडर से रिसाव शुरू हो गया। गैस लीक की सूचना पाकर बिलग्राम और माधोगंज पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने तत्काल हाईवे को बंद कर दिया। दमकल विभाग और गैस कंपनी की टीमें मौके पर पहुंचकर गैस रिसाव को नियंत्रित करने में जुटी। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी और घटनास्थल से दूर रहने की अपील की।