कानपुर: बुधवार को कानपुर के बड़े सुपारी कारोबारी पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक कानपुर के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बड़े पैमाने पर काले कारोबार की सूचना के बाद DGGI ने कार्रवाई की है।
किदवई नगर स्थित सुपारी कारोबारी, स्वरूप नगर स्थित कत्था कारोबारी और एक सुगंध कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है। बता दें कि जिस पान मसाला ब्रांड के ये प्रतिष्ठान सप्लायर्स हैं, करीब दो महीने पहले उसके यहां भी DGGI, लखनऊ व गुरुग्राम की टीमों ने कार्रवाई कर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी थी।