PM Kisan 14th Installment Date 2023: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए पात्र किसानों को साल में तीन किस्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं, यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद पात्र किसानों को दी जाती है। इसी कड़ी में इस बार 14वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी अब तारीख सामने आ चुकी है। 14वीं किस्त आने की तारीख जानेंगे, उससे पहले ये जान लीजिए कि 13वीं किस्त बीती 27 फरवरी को जारी हुई थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ये पैसे भेजे थे।
इस तारीख को जारी होगी PM Kisan की 14वीं किस्त
सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, योजना से जुड़े पात्र किसानों को 28 जुलाई 2023 को 14वीं किस्त के पैसे दिए जाएंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस बार 8.5 करोड़ किसानों को किस्त के पैसे जारी किए जाएंगे। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई को सुबह 11 बजे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14वीं किस्त जारी करेंगे। साथ ही वे लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे।