हरदोई: होली का पर्व नजदीक आते ही मिलावट खोर सक्रिय हो गए हैं। दूध, पनीर, रबड़ी, लौज आदि मिलावट का गोरख धंधा तेजी के साथ किया जा रहा है। पाउडर एवं एंड केमिकल डालकर तैयार किए जाने वाले यह खाद्य पदार्थ लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का एक कमाई का जरिया बन गए हैं ।
उधरनपुर का छुनारे नाम के एक व्यक्ति ने स्थान बदलकर जोगीपुर नौसारा के एक मकान में यह गोरख धंधा प्रारंभ कर दिया है। उधरनपुर गांव के रहने वाले विजय सिंह पुत्र शिव सिंह ने खाद्य आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया है जोगीपुर नौसारा में काला गाड़ा मार्ग पर उधरनपुर के रहने वाले श्रीनिवास उर्फ छुनारे पुत्र बनवारी तथा उसके पुत्र अमन, अनुराग और भोले तीन भट्ठियां चला कर मिलावटी खोया, रबड़ी, लौज आदि का निर्माण कर रहे हैं।
खाद्य विभाग को सारी जानकारी है लेकिन महीना तय होने की वजह से खाद्य विभाग के अधिकारी इस मिलावट खोर के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे। आखिरकार मिलावट खोर को अभय दान देकर खाद्य विभाग के अधिकारी क्या संदेश देना चाहते हैं ? या फिर किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर