हरदोई: विगत दिवस विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों की टेंडर प्रक्रिया में अनावश्यक देरी न की जाये। टेंडरिंग प्रक्रिया में देरी करने वाली कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही तय की जाये।
टेंडर प्रक्रिया में देरी और वित्तीय प्रगति पर देरी पर पर्यटन अधिकारी व परियोजना प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुसुमा देवी मंदिर के कार्य में तेजी लायी जाये। उन्होंने कछौना के कुशीनाथ मंदिर में वित्तीय प्रगति ठीक से प्रदर्शित न करने पर पर्यटन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा।
जिला योजना में चल रहे सभी कार्यों में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी , जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट -जनार्दन श्रीवास्तव