पाली/हरदोई: थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव में डंडे से पीट-पीट कर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को पाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपी पति, पत्नी की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था, बच्चों ने अपने पिता द्वारा मां की हत्या करने की बात पुलिस को बताई थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।
ज्ञात हो कि पाली थाना पुलिस को बीते बुधवार सुबह को सूचना मिली कि रहतौरा गांव में बृजेश पुत्र राम औतार ने अपनी पत्नी विनीता की हत्या कर दी। इसके बाद सीओ अनुज मिश्रा, अपराध निरीक्षक वहीद अहमद, वरिष्ठ उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। जांच के दौरान विनीता का शव घर में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला तथा पूजा सामग्री भी घर में पड़ी हुई मिली।
तंत्र-मंत्र के चलते हत्या करने की बात पुलिस को पता चली, वहीं मृतका की पुत्री ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बृजेश ने ऊपरी चक्कर की बात कह कर उसकी मां की डंडे और फुकनी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपी बृजेश ने विनीता के हाथ की उंगलियां भी प्लास से दवाईं थी, पत्नी की हत्या के बाद बृजेश फरार हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पति बृजेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
शुक्रवार को थाने की पुलिस टीम ने आरोपी बृजेश को ग्राम नगरिया में गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र पाण्डेय उप निरीक्षक आशीष त्यागी, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार पांडेय, कांस्टेबल मनीष कुमार शामिल रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव