हरदोई। तहसील सवायजपुर में पराली और फसल जलाए जाने पर रोक के बाद भी चौसार गांव में 9-10 नवंबर को पराली जलाने की घटनाएं हुईं। लापरवाही पर लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को निलंबित किया गया है। निलंबन की कार्रवाई सवायजपुर एसडीएम और डीडीओ ने की है।
सवायजपुर के चौसार गांव में 9-10 नवंबर को लगातार किसानों की तरफ से पराली और फसल अपशिष्ट जलाए जाने की घटनाएं हुईं। जनपद स्तर पर चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के बाद भी पराली और फसल अपशिष्ट जलाने की लगातार एक ही गांव में घटना होने पर सीडीओ सान्या छाबड़ा ने नाराजगी जाहिर की थी। सवायजपुर एसडीएम मयंक कुंडू ने बताया कि लापरवाही पर क्षेत्रीय लेखपाल धीरज कुमार को निलंबित किया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एसडीएम की रिपोर्ट पर विकास खंड साण्डी के चौसार में तैनात वीडीओ अमित कुमार को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में अमित कुमार को ब्लॉक अहिरोरी से संबद्ध किया गया है। अहिरोरी बीडीओ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।