हरदोई: शाहाबाद एसडीएम पूनम भास्कर के नेतृत्व में 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली। राष्ट्रपिता इंटर कॉलेज, हर्ष पांडे आदर्श इंटर कालेज, नेहरु कन्या इन्टर कालेज सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने रैली में किया प्रतिभाग। मतदाता जागरूकता रैली निकालकर प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन।
निर्वाचन से संबंधित वीडियो का एल सी डी पर किया गया प्रसारण, एसडीएम ने बुजुर्ग, दिव्यांग एवं पहली बार मतदाता सूची में इस वर्ष अपना नाम दर्ज कराने वाले युवा मतदाताओं को सम्मानित किया और नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये गए।
इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, रवि प्रकाश गुप्ता शिक्षक , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोविन्द राम दीक्षित, अमित मिश्रा नगर लेखपाल, सहित अन्य लोग रहे मौजूद।
रिपोर्ट- आलोक तिवारी