Hardoi News: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुधाकर दुबे ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर के अवसर पर माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक तथा महाविद्यालय को सम्मिलित करते हुये निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों तथा छात्रों को पुरस्कृत किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
उक्त आदेश के अनुपालन में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों तथा छात्रों को सम्मानित किये जाने हेतु 10 अक्टूबर 2023 को समय 01.30 बजे से राजकीय इण्टर कॉलेज, हरदोई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित से अनुरोध किया हैै कि उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किये जाने हेतु कार्यक्रम में समय से सम्मिलित होने का कष्ट करें।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव