हरदोई: शुक्रवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एआरओ अपनी टीमों को प्रशिक्षित कर दें। 4 जून को मतगणना दिवस पर समय से पहुंचें। सभी लोग मतगणना दिवस को अपने साथ पहचान पत्र अवश्य रखें। परिसर में क्लॉक रूम बनाया जाये।
मतगणना हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निषेध होगा। परिसर में किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम के लिए ड्यूटी अभी से लगा दी जाये। परिसर में मेडिकल कैम्प स्थापित किया जाये। मतगणना के दौरान विद्युत व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाये रखा जाये साथ ही परिसर में साफ- सफाई की सुचारु व्यवस्था बनाये रखी जाये।
बैरीकेटिंग का कार्य जल्द पूर्ण कर लिया जाये। परिसर में आवश्यकतानुसार इंटरनेट व टेलीवीजन की व्यवस्था ससमय करा ली जाये। एआरओ मतगणना एजेंट बनाने के लिए आवेदन प्राप्त करना प्रारम्भ कर दें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव