शाहाबाद/हरदोई । जिले में दबंगों के हौसले बुलंद है जहाँ एक तरफ अयोध्या मे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी घर घर दीप जलाये जा रहे थे तभी एक तरफ दलितों पर अत्याचार हो रहा था। दलितों के घरों मे घुसकर दबंगों ने मारपीट की और सामान तहस नहस कर डाला।
मामला थाना पाली का है पीड़ित रामलाल पुत्र चिंता का आरोप है 22 जनवरी की शाम को रामलाल पुत्र चिंता घर पर बैठे थे, तभी गाँव के ही दबंग लोग ललुआ पाठक, भाईलाल, विमलेश कुमार केवट, आशीष, बड़े तिवारी, नन्हे पाठक, सनी पाठक, आशुतोष, ऋषभ पाठक, अजय कुमार, मोनू तिवारी 13 अज्ञात लोग लाठी डंडे और असलह के साथ घर मे घुस आये और लूटपाट करने लगे।
पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगों ने मां, बहन की जातिसूचक गालियाँ देने लगें फिर सभी लोगों ने लाठी डंडे से मोटरसाइकिल व पानी का मोटर, कुर्सियां तोड़ दी और घर का समान तहस नहस कर दिया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर भागा। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस बल मौके पर पहुचां तब तक विपक्षीगण जान से मार डालने की धमकी देते हुये भाग गये।
23 जनवरी को पीड़ित ने पाली थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई । पीड़ित के साथ में दर्जनों महिलाएं और पुरुष भी मौजूद थे। उन महिलाओं ने बताया मेरे घरो मे भी यही लोग घुसे थे। मेरे साथ भी मारपीट की और अश्लील हरकतें की। जिसका उनके पास विडियो है। अब देखना यह है कि पुलिस पीड़ितों को न्याय देती है या दंबगों पर मेहरबान रहती है।
रिपोर्ट – राम प्रकाश राठौर