Hardoi News: हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिकन्दरपुर में एक किशोरी ने लंबे समय से चली आ रही पेट दर्द की पीड़ा से परेशान होकर छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन घर के बाहर बैठे थे।
परिजनों के अनुसार किशोरी पिछले एक वर्ष से पेट दर्द से पीड़ित थी और उसका इलाज भी जारी था, लेकिन लगातार परेशानी से वह मानसिक रूप से तनाव में थी। शुक्रवार को अचानक छत से कूदने की घटना ने पूरे परिवार को स्तब्ध कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिता की तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।