Ghaziabad Accident: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाजियाबाद जिले में रॉन्ग साइड दौड़ रही कार ने स्कूटी सवार मां-बेटे को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। मृतक मां और बेटे दिल्ली में रहते हैं। दोनों रविवार को हरिद्वार से गंगा स्नान करके रात में दिल्ली लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार मां और बेटे हवा में उछलने के बाद दूर जा गिरे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
#गाजियाबाद
— Zuber Akhtar (@Zuber_Akhtar1) July 22, 2024
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोंग साइड आ रही ऑल्टो कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
इस हादसे में स्कूटी सवार मां बेटे की मौत हो गई।#cctv#Accident pic.twitter.com/kHs5gfYhQQ
वहीं हादसे के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे पर एक स्कूटी पर सवार होकर मां और बेटे जा रहे हैं। इसी बीच सामने से रांग साइड आ रही कार से स्कूटी की टक्कर हो गई। इस एक्सीडेंट को लेकर एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है। स्कूटी सवार यश गौतम अपनी मां मंजू देवी के साथ दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हरिद्वार से गंगा स्नान करके दिल्ली लौट रहे थे। इसी दौरान महरौली पुल पर गलत लेन में आ रही एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद घायल हुए यश और मंजू की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :Budget 2024: एजुकेशन लोन को लेकर बड़ा ऐलान, अब उच्च शिक्षा के लिए सरकार देगी 10 लाख का लोन
फिलहाल, आरोपी कार चालक देवव्रत को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक लड़के की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है। वह इकलौत बेटा है। लड़के के पिता उसकी मां से अलग से रहते हैं। बेटा मां के साथ ही रह रहा था। हादसे के बाद लड़के के मामा को इसके बारे में सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे, जहां पर बहन और भांजे के मौत के बारे में उन्हें सूचना मिली। वहीं हादसे के बाद पुलिस ने कार को बरामद करने के बाद कार चालक को गिरफ्तार किया है।