हरदोई – प्लाईवुड फैक्ट्री में वन विभाग का छापा मचा हड़कंप, प्रतिबंधित प्रजाति की अवैध लकड़ी भी बरामद हुई, कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के हरदोई सड़क मार्ग पर प्रताप नगर के समीप एक प्लाईवुड फैक्ट्री में छापा,
छापे के दौरान तमाम कर्मचारी मौका देख वहां से भाग निकले, करीब 12 सदस्यीय टीम ने अन्दर बारीकी से जांच की, कछौना वन क्षेत्राधिकारी विनय कुमार जादौन ने बताया शाहपुर गांव निवासी पुत्तू लाल की शिकायत पर टीम द्वारा कार्यवाई।