हरदोई: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 16वी किस्त का हस्तानान्तरण प्रधानमंत्री द्वारा महाराष्ट्र के यवतमल जिले से किया गया। जिसे पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर, तहसील स्तर पर दिखाया गया ।
जनपद के समस्त विकास खण्ड स्थित सभागार मे उपरोक्त कार्यकम का संजीव प्रसारण दिखाया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर विलेज लेवल नोडल आफिर्सस द्वारा कृषको का कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें भारी संख्या में कृषको द्वारा उपस्थित होकर उपरोक्त कार्यकम को देखा गया ।
जनपद के विकास खण्ड सुरसा स्थित सभागार में उप कृषि निदेशक, हरदोई, विकास खण्ड अधिकारी एवं माननीय ब्लाक प्रमुख जी ने उपस्थित होकर कृषको को कार्यकम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। जनपद में 16 वी किस्त हेतु 609062 कृषको को 121.8124 करोड धनराशि हस्तानान्तरित की गई ।
उक्त अवसर पर जायद गोष्ठियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों को जायद फसलो मूंग, उर्द, मूंगफली, सूरजमुखी आदि की खेती की तकनीकी जानकारी कषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिको द्वारा दी गई। कृषको को सिंचाई की लागत कम करने हेतु सोलर पम्प लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
पीएम कुसुम योजना के तहत कृषक भाई स्वंय टोकन काट कर सोलर पम्प लगवा सकते है। इसी के साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु ई०के०वाई०सी०, भूलेख अंकन एवं आधार सीडिंग अवश्यक करा ले। जिन कृषको द्वारा अभी तक पंजीकरण नही कराया है। वे भी किसी जनसेवा केन्द्र के माध्यम से अपना पंजीकरण भी अवश्यक करा ले।