शाहजहांपुर: रविवार को देर रात अचानक अम्बा टॉकीज में लगी भीषण आग से सबकुछ जलकर राख हो गया। सूत्रों के मुताबिक रात को आखिरी शो छूटने के बाद एवं दर्शकों के जाने के बाद सिनेमा हाल में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में सिनेमा हाल पूरी तरह जलकर राख हो गया। देर रात तक आग की लपटें उठ रही थीं। आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने स्थानीय लोगों एवं पुलिस कर्मियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
महानगर स्थित अम्बा टॉकीज के चौकीदार ने बताया कि रात्रि लगभग 11 बजे फ़िल्म शो छूटने के बाद यह हादसा हुआ। सभी कर्मचारी अपने-अपने घर जा चके थे। अचानक से बिजली का शार्ट सर्किट हुआ और बिजली के तार दगने लगे और आग लग गई। देखते-देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। मौके पर मौजूद चौकीदार ने तत्काल अम्बा टॉकीज के मालिक को फोन पर आग लगने की सूचना दी। इसी बीच किसी पब्लिक का फोन दमकल अधिकारी के पास आया।
उन्होंने तत्काल अपनी टीम एवं स्वयं अम्बा टाकीज की ओर रवाना हुए। वहाँ जाकर जब दमकल विभाग की टीम ने देखा कि आग भीषण है तो उन्होंने दमकल की और गाड़ियों को मौके पर बुलाकर बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अर्थात आग कैसे लगी अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड वालों का मानना है कि आग एसी कम्प्रेशर फटने से भी लग सकती है।
रिपोर्ट- जनार्दन श्रीवास्तव