हरदोई। जिले के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गाँव भराव निवासी जितेंद्र कुमार की बीते शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी बिनीता ने बताया था कि उसके पति को 22 मई के दिन गाँव के ही दो लोग छोटे टेंट हाउस हरिहरपुर में काम कराने ले गए थे।
इसी बीच 23 मई शुक्रवार को कार्य करने के दौरान ही जितेंद्र की मौत अज्ञात कारणों से हो गई थी।मृतक की पत्नी व पिता ने गांव के ही 2 नामज़द व 3 अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को उसके घर के पास फेकने का आरोप लगाया था।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज न होने के कारण परिजनों ने पोस्टमार्टम होने के 24 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार नही किया था।
थानाध्यक्ष टड़ियावां शिवनारायन सिंह के भी सारे प्रयास फैल हो गए।जिसके बाद रविवार की शाम क्षेत्राधिकारी हरियावां संतोष कुमार सिंह व देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह गाँव भराव पहुँचे सीओ श्री सिंह ने परिजनों को हर सम्भव व घटना की बिंदुआर जॉच कर आरोपियों पर सख्त कार्यवाही का आस्वाशन दिया जिसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है।