हरदोई: साले की शादी से वापस लौट रहे दो सगे भाइयों ने अपने साथ लूट की घटना का वीडियो बनवाकर कराया था वायरल, पुलिस की जांच के बाद पूरे घटना की जांच कर मामला आया सामने, युवकों के साथ मारपीट की हुई थी घटना, लूट की झूठी घटना बताकर पुलिस को किया गुमराह, दोनों भाइयों ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने का लगाया था आरोप, पुलिस ने मामले की जांच कर मारपीट की सत्य घटना का दर्ज किया मुकदमा,
कासिमपुर के दिवारी निवासी श्रीकांत व अनिल कुमार के साथ नहीं हुई लूट की वारदात, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया मारपीट की घटना आई सामने डायल 112 पर की थी पीड़ित ने शिकायत, लूट जैसी घटना नहीं कोई आई सामने, सण्डीला कोतवाली क्षेत्र के भूड़खेड़ा व मल्हेरा के बीच की पास घटना।