हरदोई: जिले में ई रिक्शा चालकों की मनमानी आम लोगों पर भारी पड़ रही है। बड़े बड़े हादसे होने के बाद भी छत पर सवारी बैठाने का सिलसिला जारी है। ये ई रिक्शा UP30 DT 5556 हरदोई से इटौली पुल होकर टड़ियावा तक यातायात के नियमों को रौँदता रहा, इसे न तो इटौंली पुल की पुलिस पिकेट पर रोंका गया और न ही टड़ियावा चौराहा की पुलिस पिकेट नें टोंका।
हालांकि अभी कुछ दिन पूर्व ही एक और ई रिक्शा का इसीलिए तरहँ का वीडियो सामने आया था, जिस पर यातायात पुलिस नें भारी भरकम चालान लगाया था, जिसके बाद भी इन चालकों में कोई सुधार देखने को नहीं मिला, और आज फिर ये ये रिक्शा चालक उसी अंदाज में बिना किसी की परवाह किए लोगों की जान जोखिम में डालकर दौड़ता रहा।
रिपोर्ट – सईद अहमद
