पाली/हरदोई: शनिवार को विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता मे इफको के आईआई एफ़डीसी के विक्रय प्रभारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रों के माध्यम से यूरिया उर्वरक वितरण कृषकों को सुगमता पूर्वक करना है। जनपद में कुल 52 इफको के केंद्र संचालित है जिनमें से 16 लोगों के पास दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।
जिलाधिकारी ने सभी प्रतिष्ठानों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। जिससे कैमरे की निगरानी में उर्वरक वितरण कराया जा सके, और यह भी निर्णय लिया गया की सबसे पहले उन केंद्रों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा जिनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। प्रभारी द्वारा सभी केंद्रों पर उर्वरक वितरण हेतु सीसीटीवी लगाए जाने के लिए आश्वस्त किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और क्षेत्रीय प्रबंधक इफको आकाश चौबे को निर्देशित किया कि सोमवार को प्राप्त होने वाली इफको के 2600 मेट्रिक टन यूरिया में से सबसे पहले सीसीटीवी वाले केंद्रों पर 15 मैट्रिक टन का प्रेषण किया जाए और उसके पश्चात मांग के अनुसार उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा ।
उन्होंने सभी केंद्रों को स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर मेंटेन रखने के निर्देश दिए और यह भी निर्देश दिए गए की टोकन सिस्टम के द्वारा किसानों को यूरिया का वितरण उनके आधार कार्ड और खतौनी के आधार पर किया जाए एवं किसी भी प्रकार की टैगिंग और ओवर प्राइसिंग ना हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी ,सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव