पाली/हरदोई: शनिवार को थाना पाली में नायब तहसीलदार आभा चौधरी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें कई आवेदन आये लगभग सभी राजस्व विभाग से संबंधित थे। जिसमें से कुछ का निस्तारण सक्षम अधिकारियों ने राजस्व टीम की मौजूदगी में अपने कार्य कुशलता से निष्पक्षता पूर्वक समाधान करा दिया तथा शेष मामलों को राजस्व से संबंधित अधिकारी को मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सौंपते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिया।
थाना समाधान दिवस पर पुलिस और भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई हुई। थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की शिकायतों को नायब तहसीलदार आभा चौधरी एवं अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने बड़ी गंभीरता से सुना और दोनों अफसरों ने शिकायतों को सुनकर यथा संभव निस्तारण कराया। सुनवाई के दौरान सर्वाधिक जमीन से संबंधित मामले पहुंचे।
![]() |
थाना समाधान दिवस |
नायब तहसीलदार ने मातहतों को प्राप्त शिकायत पत्रों का समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण ज्यादा समय तक लंबित न रखा जाए। वहीं अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद ने कहा कि भूमि विवाद का निबटारा करने के लिए जहाँ कहीं भी पुलिस बल की आवश्यकता है, वहाँ तत्काल लेखपालों को पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा। थाना समाधान दिवस पर थाने का स्टॉफ व राजस्व विभाग के सम्बंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव