हरदोई: जिले के सांडी थाना क्षेत्र स्थित वन विभाग की नर्सरी से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मासूम बच्चे अपने हाथों में किताबों की बजाय खुरपी लिए नर्सरी की गुड़ाई कर रहे हैं।
आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों ने पैसों का लालच देकर बच्चों को खेतों में उतार दिया और उनसे काम करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। स्कूल की उम्र में इनसे मजदूरी कराना पूरी तरह से गैरकानूनी और अमानवीय है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।