हरदोई: आज संत शिरोमणि महाराज रविदास जी की जयंती रविदास मंदिर सिविल लाइन जनता जूनियर हाईस्कूल में आयोजन सुनीता देवी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपामऊ पुत्र वधू पूर्व सांसद बाबू किंन्दर लाल द्वारा हवन कर मनाई गई। इस मौके पर प्रबंधक जनता जूनियर हाई स्कूल संदीप कुमार अंशु के द्वारा हवन कराया गया, सुनीता देवी ने कहा संत रविदास महाराज जी के विचार महान थे और वह पूजनीय थे।
उनके विचारों के मुताबिक पूरे देश व विश्व के लोगों ने उनका सम्मान किया उनके विचारों पर चलना चाहिए बुराई को छोड़ना चाहिए। एकता की मिसाल देना चाहिए, जाति धर्म से ताल्लुक नहीं रखना, चाहिए सभी समाज को एक साथ लेकर चलना चाहिए, ऐसे महान पुरुष की प्रेरणा और उनके आदर्शों पर हम देशवासियों को अपने आप में विचारों पर चलकर देश को कामयाब बनाना है।
इस मौके पर उमेश कुमार एडवोकेट आचार्य चौधरी रामप्रकाश गीता वर्मा प्रिंसिपल सहायक अध्यापक आसिफ खान देवेंद्र यादव भुटटो मियां एडवोकेट पूर्व जिला महासचिव मीडिया प्रभारी मनोज कुमार मनोज कुमार बाबू, बाबू राम रेनू वर्मा रामदेवी वर्मा दिवाकर सावित्री मिश्रा संजय कुमार वर्मा एडवोकेट आदि लोग शामिल रहे।