हरदोई: शाहाबाद तहसील में भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें बड़े बाबू सीताराम अपने पद का निर्वाहन न करके पेशकारी की कमान को संभाले हुए थे खबर छपते ही पेशकार, बड़े बाबू सीताराम ने पत्रकार को फोन पर गंदी गंदी गालियां दी और हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी दी। कहा हमारे कार्यालय के लोग जिनकाे खबर में दर्शाया गया है वह सब मेरे साथ हैं और गवाही देंगे। इस तरह की सरकारी कर्मचारियों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना अशोभनीय है तथा सीताराम को वरिष्ठ अधिकारियों का संरक्षण होना दर्शाता है।
![]() |
तहसील शाहाबाद के भ्रष्टाचार की खबर छपने के बाद बड़े बाबू ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पत्रकार को हरिजन एक्ट लगाने की दी धमकी |
अगर पत्रकार सच्चाई को उजागर करेंगे तो अधिकारी उन्हें हरिजन एक्ट व गाली गलौज की धमकी देंगे इस तरह से शाहाबाद तहसील के बड़े बाबू पेशकार का पद संभालने वाले सीताराम द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाएगा तो कैसे सच्चाई को लिखा जाएगा आखिर ऐसे सरकारी कर्मचारी पर उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेंगे और क्या कार्यवाही करेंगे।