हरदोई: फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस पर अभ्रद टिप्पणी करना सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू समेत दो लोगों को महंगा पड़ गया है। सदर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। जितेंद्र वर्मा मौजूदा समय में सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।
कोतवाली शहर के सदर पुलिस चौकी में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौधरी की ओर से कोतवाली शहर में तहरीर दी गई। इसमें कहा गया है कि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा उर्फ जीतू व उनके साथी प्रमोद यादव के द्वारा फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गई। शहर कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया, तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।