अलीगढ़: गभाना तहसील में तैनात एक लेखपाल को मंगलवार को दस हजार रुपए की घूस लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने किसान से मनचाही रिपोर्ट के नाम पर 25 हजार रुपए मांगे थे, जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन थाने में की थी। किसान की शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन की टीम एक्टिव हो गई और किसान को पहले से दर्ज सीरियल नंबर के नोट दिए थे। जिसके बाद किसान ने लेखपाल की बताई जगह पर जाकर उसे रुपए दिए, तो एंटी करप्शन के अधिकारियों ने लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया, और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
गभाना तहसील में तैनात लेखपाल गीतम सिंह जिसके पास एक किसान किशन वीर की जांच आई थी। लेखपाल को दुर्घटना बीमा की रिपोर्ट लगानी थी। जिसके लिए लेखपाल गीतम सिंह ने किसान से 25 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा था कि उनके फेवर की रिपोर्ट लगा देंगे। आरोप है कि गीतम सिंह लगातार रुपए देने का दबाव बना रहे थे, जिससे परेशान होकर किसान ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन में की थी, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के नासिर हुसैन के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। उन्हें दौरऊ में कटारा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं टीम ने जवां थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुआ लेखपाल गीतम सिंह मूल रूप से इगलास के गांव केमावली का रहने वाला है। उसका अभी प्रोबेशन पीरियड चल रहा था और आरोपी अभी प्रशिक्षु ही है। वहीं आरोपी की पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। एसडीएम गभाना ने बताया कि लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। उस पर किसान से रुपए लेने के आरोप हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। जिससे आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा सके।