Apple ने मंगलवार को अपने वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज और एपल वॉच सीरीज 9 लॉन्च की है। इसके अलावा एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की है। कंपनी ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। अभी तक इसमें लाइटनिंग पोर्ट मिलता था। Apple ने अपने मेगा इवेंट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Apple ने iPhone 15, iPhone 15 Plus को भी पेश किया है।
iPhone 15 Pro के प्रो मॉडल को A17 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया गया है और पुराने साइलेंट बटन को हटाकर नया एक्शन बटन दिया गया है। सभी नए iPhone को USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस बार iPhone 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। iPhone 15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं iPhone 15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 बायोनिक चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स में टाइटेनियम का भी इस्तेमाल किया गया है।
कंपनी ने 8 कलर ऑप्शन में एपल वॉच सीरीज 9 लॉन्च की है। इस वॉच में डबल टैप फीचर दिया गया है। यानी उंगलियों को दो बार टैप करने पर फोन कॉल उठ जाएगा। डबल टैप से ही फोन कट भी जाएगा। कंपनी ने एपल वॉच अल्ट्रा 2 भी लॉन्च की। नए iPhone को 15 सितंबर शाम 5.30 बजे से प्री ऑर्डर किया जा सकता है। ये 22 सिंतबर से मिलने लगेगा। नई एपल वॉच अभी से ही प्री ऑर्डर के लिए अवेलेबल है। ये भी 22 सिंतबर से मिलेगी।
एयरपॉड प्रो सेकेंड जनरेशन टाइप सी पोर्ट के साथ 22 सिंतबर से मिलेगा। भारत में iPhone 15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत 79,900 और iPhone 15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए हैं। वहीं iPhone 15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपए और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट 1,59,900 रुपए में मिलेगा।
iPhone 15 Pro में 6.1 इंच की और iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। दोनों फोन को IP68 की रेटिंग मिली है। इसके अलावा फोन में 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया A17 बायोनिक प्रोसेसर है। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर कंपनी फॉक्सकॉन भारत के अपने तमिलनाडु प्लांट में iPhone 15 बना रही है। उत्पादन में तेजी लाने के लिए फॉक्सकॉन ने चेन्नई स्थित प्लांट में प्रोडक्शन लाइनें भी बढ़ा दी हैं।
Apple हर साल सितंबर में नए आईफोन सीरीज के साथ कई अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करती है। Apple ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13 और आईफोन 14 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।